हाथरस, जुलाई 30 -- हाथरस। आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर नगला सिंघी नहर के निकट मैजिक लोडर ने साइकिल सवार मजदूर को रोड पार करते वक्त रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में मचा कोहराम। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों की भीड़ लग गई। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव हर्दपुर निवासी 55 वर्षीय रमेशचंद्र पुत्र पूरनसिंह बुधवार की सुबह साइकिल पर सवार हो शहर में मजदूरी करने आ रहे थे। इसी दौरान अलीगढ़-आगरा हाइवे पर गांव नगला सिंघी के निकट लोडर मैजिक ने साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने घायल को लहूलुहान...