बहराइच, दिसम्बर 5 -- जरवलरोड(बहराइच)। तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। बुजुर्ग दूर जाकर गिरे। गंभीर रूप से घायल को पुलिस के सहयोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्ताफ़ाबाद पहुंचा गया। जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जरवलरोड के निकट लखनऊ बहराइच मार्ग झुकिया मोड़ के पास हादसा हुआ है। लखनऊ से बहराइच की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को पीछे से ठोकर मार दी। चौकी इंचार्ज घाघराघाट दिनेश कुशवाहा ने बताया मृतक वृद्ध की उम्र करीब 65 वर्ष के आसपास होगी जो साइकिल से कहीं जा रहे थे। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। टक्कर मारने वाला चालक गाड़ी सहित फरार हो गया है। गाड़ी नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...