शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- थाना बंडा क्षेत्र के गांव शिंघापुर पनई निवासी 60 वर्षीय किसान राज कुमार पुत्र नन्हू लाल, की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। राज कुमार सब्जी लेने के लिए साइकिल से जा रहे थे, तभी मोहदीपुर के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल राज कुमार को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार राज कुमार दोपहर करीब तीन बजे घर से निकले थे। हादसा गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर हुआ। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया,जहां डॉक्टर ने उन्हें पांच बजे के करीब मृत घोषित कर दिया, राज कुमार खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में प...