साहिबगंज, दिसम्बर 7 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहड़वा-फरक्का मुख्य पथ पर बरारी गांव के पास रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक बालक की जान चली गई। मृतक की पहचान बरारी गांव के शिवा सरदार के पुत्र रंजीत सरदार (10) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है । परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार रंजीत सरदार सुबह अपने घर से साइकिल लेकर मुख्य सड़क किनारे स्थित मुड़ी मिल से मुड़ी लाने गया था। मुड़ी लेकर लौटने के दौरान जैसे ही वह अपने घर से करीब 100 मीटर पहले पहुंचा, तभी बरहड़वा की ओर से तेज गति से आ रही हाइवा ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। गुस्साए ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को पकड़ लिया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया। स...