शामली, मई 27 -- साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे दंपति पर चार लोगों में धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल महिला को उपचार के लिए गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के संबंध में पीड़ित पति ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मां की है। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव ढुडार निवासी धर्मसिंह पुत्र रामफल ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि 24 मई को समय करीब शाम 8 बजे पीड़ित अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ साइकिल से वापस जा रहे थे। जैसे ही पीड़ित अपनी पत्नी के साथ अपने घर के सामने पहुँचे तो गांव निवासी सतबरी पुत्र सरजीत, अंकित पुत्र सतबीर, आशा पुत्री सतबीर तथा सागर निवासी ग्राम लिलौन पहले से घात लगाये बैठे थे। जिन्होने लाठी डन्डो...