रामपुर, नवम्बर 19 -- अजीमनगर थाना क्षेत्र में साइकिल सवार दंपति को अज्ञात वाहन को रौंद डाला। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत जबकि पति और मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर शुमाली गांव के पास हुआ। थाना क्षेत्र के खिमोतिया खेड़ा निवासी हर स्वरूप अपनी पत्नी और बेटे के साथ पास के ही गांव अलीपुर में एक लगुन के कार्यक्रम में गए थे। कार्यक्रम से निपटने के बाद वह साइकिल से अपनी पत्नी और बेटे के साथ वापस घर आ रहे थे। बताते हैं अलीपुर गांव से कुछ दूरी पर उनकी साइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पति-पत्नी और 5 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने सभी घायल...