बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- स्कूल से घर लौट रहे साइकिल सवार छात्र को बुलेरो पिकअप गाड़ी ने बुरी तरह रौद दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को पुलिस ने सी एच् सी में भर्ती कराया जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। बीबीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर गांव ढकोली निवासी छात्र देव स्कूल से साइकिल से घर लौट रहा था। बीबीनगर थाने से निकलते ही सामने से आ रही बुलेरो पिकअप गाड़ी ने छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने आवश्यक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर हापुड़ रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपी चालक व गाड़ी पुलिस के क...