लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- गौरीफंटा, संवाददाता। भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर की ओर से पलिया जा रही निजी बस के सामने अचानक एक साइकिल सवार के आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई। बस की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। दुर्घटना में करीब छह यात्री सामान्य घायल हुए हैं। उनका स्थानीय स्तर पर उपचार किया गया। घटना के बाद पुलिस व एसएसबी ने लोगों को निकालकर अस्पताल भेजवाया। रविवार की शाम बस यूनियन की बस गौरीफंटा से बंगलुरू जा रहीं थी। जिसमें नेपाली यात्री सवार थे। एसएसबी कैम्प के आगे बस के सामने अचानक साइकिल सवार पदम बहादुर निवासी अमरबस्ती जिला कंचनपुर आ गया। जिससे बस अचानक से अनियंत्रित हो गई और साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए बस सड़क के नीचे उतर गई और पलट गई। इसमें बस का पहिया साइकिल सव...