प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के भंगवा चुंगी के पास गुरुवार शाम साइकिल सवार को बचाने में बाइक से गिरकर गोंडा के रहने वाले मिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गोंडा के वजीरगंज सीर का पुरवा बहरह निवासी 53 वर्षीय सुरेश सिंह यहां शहर में रहकर बाइक मैकेनिक का काम करता था। वह जोगापुर के पास किराए पर कमरा लेकर रहता था। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे वह गैराज से बाइक से कमरे पर जा रहा था। भगवा चुंगी के पास अचानक सामने आए साइकिल सवार को बचाने में पलट गया। सड़क पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे भगवा चुंगी चौकी इंचार्ज अंकित श्रीवास्तव उसे मेडिकल कॉलेज ले आए लेकिन उसकी मौत हो गई थी। चौकी इंचार्ज ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। शव का पोस्टमार्टम क...