प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 23 -- जौनपुर से घर लौट रहे बाइक सवार युवक ने साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे युवक तथा पीछे बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये। अंतू थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी 27 वर्षीय कपिल कुमार अपने चचेरे भतीजे 12 वर्षीय अंश के साथ जौनपुर रिश्तेदारी गया हुआ था। शुक्रवार दोपहर 12 बजे कंधई थाना क्षेत्र के करमाही मोड़ के समीप अचानक सड़क पर साइकिल सवार आ गया। साइकिल सवार को बचाने में कपिल कुमार बाइक लेकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने से दोनों चाचा-भतीजे घायल हो गए। मौके पर पहुंचे चौकी दीवानगंज के उपनिरीक्षक पवन कुमार, हेड कांस्टेबल अभिनव द्विवेदी अपने निजी वाहन से सीएचसी बाबा बेलखरनाथ इलाज के लेकर गये। जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...