गंगापार, जुलाई 9 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार नियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। गिरते ही बाइक सवार बुरी तरह घायल हुआ और मौके पर ही मौत हो गई। मांडा थाना क्षेत्र के आंधी गांव निवासी कन्हैयालाल बिंद का 38 वर्षीय बेटा राकेश बिंद परदेस में रहकर नौकरी करता है। इन दिनों वह घर आया था। बुधवार की रात नौ बजे वह किसी काम से बाइक पर सवार होकर मेजारोड बाजार जा रहा था। जैसे ही वह प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर मेजा थाना के उंचडीह बस अड्डे पर पहुंचा एक साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। गिरते ही चोट इतनी गंभीर लगी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत तीन बच्चों का पिता था, उसी की कमाई से घरवालों का...