कन्नौज, जनवरी 29 -- तालग्राम, संवाददाता। बिरियन नगला के पास गुरुवार को एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के दाईपुर निवासी 27 वर्षीय शिवम पुत्र सुभाष चंद्र अपनी अर्टिगा कार से थाना क्षेत्र के गदौरा गांव निवासी 35 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र सुरेंद्रनाथ दीक्षित के साथ गुरुवार को छिबरामऊ गए थे। शाम करीब तीन बजे दोनों वापस लौट रहे थे। जब उनकी कार तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर बिरियन नगला गांव के पास पहुंची। तभी अचानक सामने आए साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। हादसे में शिवम और आशीष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर ...