मिर्जापुर, फरवरी 24 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में शायर माता मंदिर के पास सोमवार की सुबह साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित कार गड्ढे में पलट गई। साइकिल सवार सहित कार सवार चार लोग जख्मी हो गए। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के किरंदुल निवासी 48 वर्षीय राजेश्वर भारती, 35 वर्षीय युगल साहू, 26 वर्षीय दिव्या भारती तथा 30 वर्षीय राजेन्द्र भारती प्रयागराज संगम स्नान कर लौट रहे थे। कार जैसे ही विशुनपुरा गांव के पास पहुंची तभी सोनवर्षा बाजार से अपने घर जा रहे साइकिल सवार करमा थाना क्षेत्र के करकोली गांव निवासी 45 वर्षीय लवकुश मौर्य अचानक कार के सामने आ गए। बचाने में कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में जख्मी सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...