लखीसराय, अगस्त 1 -- लखीसराय। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव स्थित मुख्य सड़क पर गुरुवार को साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा दुर्घटना का शिकार हो गया। इसमें सवार एक यात्री के गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए सूर्यगढ़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। पीड़ित की पहचान मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खाबा झापानी गांव निवासी रामू पासवान के लगभग 45 वर्षीय पुत्र ब्रह्मदेव पासवान के रूप में हुई। जबकि ई-रिक्शा चालक सहित अन्य यात्री को आंशिक चोट की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...