फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- बल्लभगढ़, संवाददाता । साइकिल पर सवार होकर ड्यूटी से घर वापस लौट रहे एक व्यक्ति को किसी ने कमर पर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। भाटिया कॉलोनी निवासी राजकुमार ने बताया कि वह आईएमटी स्थित एक कंपनी में काम करता है। 27 नवंबर को रात करीब 8:30 बजे जब वह अपनी साइकिल पर सवार होकर भाटिया कॉलोनी वापस आ रहा था तभी किसी ने उसकी कमर पर वार कर दिया। जिस कारण वह साइकिल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस संदर्भ में जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल आनंद कुमार का कहना है कि कि जहां पर घटना हुई थी माैके के सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...