सीवान, नवम्बर 23 -- पचरुखी, संवाददाता। सीवान-महाराजगंज मुख्य मार्ग पर चौमुखा गांव के समीप शनिवार की शाम एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में जा रहे बाइक सवारों ने सड़क पार कर रहे एक साइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर दूर तक घिसटती चली गई, जिससे साइकिल सवार के साथ-साथ दोनों बाइक सवार भी बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना में घायल लोगों की पहचान नैनपुरा गांव निवासी बाइक सवार प्रिंस कुमार और सोहित कुमार के रूप में हुई है, जबकि साइकिल सवार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के बबलू कुमार मांझी बताए गए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को आनन-फानन में सीएचसी पचरुखी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल...