श्रावस्ती, जुलाई 16 -- इकौना। थाना इकौना ग्राम टंड़वा महंत कोरी पुरवा निवासी जगदीश 60 वर्ष पुत्र मिन्नी बुधवार को साइकिल से अपने घर से मोहनीपुर सब्जी खरीदने आया था। इसी दौरान बहराइच से बलरामपुर की ओर जा रहे ट्रक ने पीछे से तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रक मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों ने डायल 112 पुलिस एवं एंम्बुलेंस को सूचित किया। घायल वृद्ध को एंम्बुलेंस से बुधवार को दोपहर भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल वृद्ध की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...