सुल्तानपुर, सितम्बर 12 -- भदैंया, संवाददाता। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार की सुबह सड़क हादसा हो गया। दूध लेकर लौट रहे साइकिल सवार पशुपालक को आटो रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित आटो पेड़ से टकरा गया, जिससे उस पर बैठी शिक्षिका और एक छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रतापगंज चौकी अंतर्गत बिसानी गांव निवासी भवानी यादव साइकिल से प्रतापगंज बाजार से दूध की डेरी से घर लौट रहे थे। तभी रामनगर बनकट के पास तेज रफ्तार आटो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में भवानी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें स्थानीय लोगों ने जिला चिकित्सालय सुलतानपुर भेजा। आटो पेड़ से टकराने पर उसमें सवार मुकुंदपुर गांव निवासी छात्र दीपक (रामप्रताप इंटर कॉलेज) और शिक्षिका गरिमा चौरसिया भी घायल हो गईं। तीनों का इलाज जिला अस्पताल म...