लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- उचौलिया थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर चौराहे पर हुए हादसे में दो लोग जख्मी हो गए। बताते हैं कि तेज रफ्तार कार एक बस से टकराकर अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे जा रहे साइकिल सवार को टक्कर मारकर खाई में पलट गई। घायल साइकिल सवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेजा गया है। हादसा शाम करीब पांच बजे का बताया जा रहा है। सीतापुर से शाहजहांपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। वहां से निकल रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गई। हादसे में हर्नखुदा उचौलिया का रहने वाला संजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं कार चालक भी जख्मी हो गया। हादसा देख मौके पर तमाम लोग एकत्र हो गए। पुलिस भी पहुंच गई। सेवा का जुनून टीम के डॉ.संजीत सिंह सनी ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायल क...