रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- सितारगंज। साइकिल सवार को टक्कर मारने पर बाइक चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम साधुनगर निवासी साहिल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि चार अक्तूबर को उसके पिता सुत्तल सिंह साइकिल से मजदूरी करने के लिए सिडकुल स्थित कंपनी जा रहे थे। तभी रास्ते में कंपनी के पास पीछे से आई बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह घायल होकर सड़क में गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उप जिला चिकित्सालय सितारगंज में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसके पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके पति रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है। वहीं पुलिस ने बाइक चालक पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...