प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 31 -- परियावां, (प्रतापगढ़)हिन्दुस्तान संवाद। मैहर देवी के दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे बिहार भोजपुर आरा के श्रद्धालुओं की पिकअप नवाबगंज में साइकिल सवार को कुचलते हुए नहर में पलट गई। इससे साइकिल सवार की मौत हो गई। पिकअप सवार 19 श्रद्धालु घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। बिहार के आरा भोजपुर के विहिआ थाना क्षेत्र के बरबलिया गांव निवासी 19 लोग गुरुवार को चित्रकूट, मैहर देवी का दर्शन करने के बाद अयोध्या जा रहे थे। दोपहर बाद प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के ब्रम्हौली चौराहे पर सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने में पिकअप अनियंत्रित हो गई। साइकिल सवार को कुचलते हुए पिकअप नहर में पलट गई। साइकिल सवार रायबरेली के ऊंचाहार अरखा निवासी सगीर की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप के नहर मे...