बगहा, मई 10 -- शनिचरी,एक संवाददाता। शनिचरी में तेज रफ्तार कार ने राशन लाने जा रहे एक साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना शनिवार की दोपहर मनुआपुल शनिचरी मुख्य मार्ग में पकड़ीहार गांव के समीप की है। ज़ख्मी साइकिल सवार बंगाली कॉलोनी गांव निवासी मनोरंजन दास(55)। थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि पुलिस ने जख्मी साइकिल सवार को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से कार को जब्त कर लिया है और चालक को अपने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार मनोरंजन दास पकडीहार गांव में डीलर के यहां राशन उठाने के लिए साइकिल से जा रहा था।जैसे ही वह मनुआपुल शनिचरी मुख्य मार्ग को पार कर रहा था उसी दौरान बेतिया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार जिसका रजिस...