अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गोंडा मोड़ खैर रोड पर बुधवार की दोपहर एक बालक खुले नाले में साइकिल समेत गिर गया। बालक के गिरते की आस-पास के दुकानदार दौड़ पड़े। बालक नीचे पानी में दब गया और साइकिल उसके ऊपर गिर गई। दुकानदारों ने बड़ी मशक्कत के बाद बालक को नाले निकाला। उसके पेट में गंदा पानी भर गया था। पेट दबाकर पानी निकाला। लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। गोंडा मोड़ खैर रोड के स्थानीय दुकानदार विजय सक्सेना ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे के आसपास एक बच्चा साइकिल चलाता हुआ आ रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और सड़क किनारे नाले में जा गिरा। बालक को नाले में गिरता देख आसपास के दुकानदार दौड़ पड़े। दुकानदारों ने उसको नाले से निकाला। जमीन पर लिटाकर पेट में भरा गंदा पानी निकाला। घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ। बालक गिरने के दौरा...