गंगापार, दिसम्बर 26 -- विकासखंड बहरिया के बाबूगंज में स्थित अनुपम पब्लिक स्कूल व सूरसती सहादेव इंटरमीडिएट कॉलेज में शुक्रवार को छात्र एवं छात्राओं को सत्य खुशहाल जीवन दान स्वास्तिया फाउंडेशन द्वारा करीब साइकिल व सिलाई मशीन का वितरण किया गया। साइकिल व सिलाई मशीन पा कर बच्चों के चेहरे पर खुशी आ गई। अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह द्वारा बच्चों से 2600 रुपये में साइकिल व 2600 रुपये में सिलाई मशीन लेकर वितरण किया गया। स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं डायरेक्टर उषा रतन गुप्ता ने बताया कि संस्था के माध्यम से बच्चों को साइकिल मिला है। इस अवसर पर धीरज प्रताप सिंह, शशांक द्विवेदी के अलावा विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...