रामगढ़, जून 11 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। जिला कल्याण कार्यालय की ओर से संचालित योजनाओं का मंगलवार को डीडीसी रोबिन टोप्पो ने समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने बताया कि साइकिल वितरण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 6952 लाभार्थियों को साइकिल वितरण योजना का लाभ दिया गया। छात्रवृत्ति योजना के तहत बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल प्राप्त आवेदनों में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 51071 विद्यार्थियों को लाभ दिया गया। वहीं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में 448 विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। वहीं उन्होंने अत्याचार निवारण योजना की समीक्षा के दौरान बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4 मामले आए जिसमें में सभी योग्य लाभुकों को लाभ दिया गया। बैठक के दौरान मुख्...