रांची, जुलाई 22 -- खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना (वर्ष 2025-26) को लेकर जिला स्तरीय साइकिल वितरण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। यह योजना कल्याण विभाग के तहत संचालित की जा रही है। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि साइकिल वितरण पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से किया जाए, जिससे योजना का लाभ वास्तविक पात्र विद्यार्थियों तक पहुंचे। समिति द्वारा सभी प्राप्त सूचियों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 4493 छात्र-छात्राएं इस योजना से लाभान्वित होंगे, जिनमें 2182 बालक एवं 2311 बालिकाएं शामिल हैं। उल्...