लोहरदगा, सितम्बर 12 -- लोहरदगा,संवाददाता।कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा गुरूवार को लोहरदगा उपायुक्त डा ताराचंद ने की। इसमें गत वित्तीय वर्ष और वर्तमान वित्तीय वर्ष में ली गई योजनाओं, योजनाओं से संबंधित ग्राम सभा, योजनाओं में व्यय की स्थिति, भुगतान आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। छात्रवृति योजना में छात्र-छात्राओं का आइएनओ स्तर से सत्यापन पश्चात डीएनओ स्तर से भी सत्यापन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ताकि ससमय बिना त्रुटि के योग्य लाभुकों को छात्रवृति की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जा सके। साथ ही जिन बच्चों को अभी भी छात्रवृति नहीं मिलती है वैसे बच्चों को चिन्हित करने को कहा गया। सरना-मसना घेराबंदी में छूटे हुए ग्रामसभा की प्रक्रिया संबंधित मुखिया से समन्वय स्थापित कर संपन्न कराने, साइकिल...