गोरखपुर, जून 2 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में सोमवार को दोपहर में एक व्यक्ति साइकिल लेकर गिर गया। इस दौरान साइकिल की ब्रेक उसकी आंख में घुस गई। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाया, जहां से चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस को युवक ने अपना नाम राजेश कुमार निवासी घोड़ादेउर थाना पिपराइच बताया। उधर, हादसे की जानकारी के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा कि युवक काफी नशे में था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...