मधुबनी, जुलाई 10 -- बेनीपट्टी। जदयू के जिला उपाध्यक्ष गुलाब साह के नेतृत्व में दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं ने बेनीपट्टी में साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। मतदाता सूची विशेष गहन पुररीक्षण के लिए दिये गये गणना-प्रपत्र को भर कर तत्काल बीएलओ के पास जमा करने के लिए मतदाताओं से आग्रह किया गया। श्री साह के नेतृत्व में अंजनी झा, राज कुमार साफी, मो एकराम, मो मुस्तकीम, ललन साह, नथुनी राम, मनोहर साह,चंदन साह, राम शरण साफी, बबलू साफी, लक्ष्मण साफी, दिनेश महथा, ओम प्रकाश पंजियार, आलोक झा सहित दर्जनो कार्यकर्ता बैनर के साथ कबीर चौक से लोहिया चोक होते हुए इंदिरा चौक, विद्यापति चौक से अम्बेडकर चौक तक साइकिल रैली निकाली। मतदताओ से आग्रह किया गया कि विरोधियों के बहकाबे में न आकर वे अपना गणना- प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा करें ताकि मतदाता सूची ...