साहिबगंज, नवम्बर 13 -- बरहेट 25 वी झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को बरहेट प्रखंड कार्यालय से क्रांति स्थल पंचकठिया तक साइकिल रैली (साइक्लोथन) का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य "स्वस्थ झारखंड स्वच्छ झारखंड" का संदेश जन-जन तक पहुँचाना रहा। रैली में बच्चों के साथ शिक्षकों, अभिभावकों, तथा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।यह कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य रूप से झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नाड मरांडी, उप प्रमुख रूपक साह, गुंजन सिंघानिया, झामुमो युवा नेता एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के मो. अली, बीपीओ प्रकाश सोरेन, आवास कोऑर्डिनेटर मार्शल किस्कू, आवास ...