रिषिकेष, अक्टूबर 13 -- विश्व ट्रामा सप्ताह के तहत सोमवार को एम्स ऋषिकेश ने साइकिल रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दोपहिया पर हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। सोमवार को एम्स के ट्रामा विभाग के तत्वावधान में साइकिल रैली आयोजित की गई। रैली को ट्रामा विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम, डॉ मधुर उनियाल, चीफ नर्सिंग आफिसर डॉ. अनीता रानी कंसल एवं ट्रॉमा सर्जरी फैकल्टी डॉ. रूबी कटारिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली संस्थान के गेट नम्बर 2 से शुरू होकर चीला मार्ग से होती हुए वापस संस्थान परिसर में पहुंची। प्रो. कमर आजम एवं डॉ. मधुर उनियाल ने साइकिल चलाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के साथ फर्स्ट एड एंड फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। एसएनओ दिनेश लुहार ने दैनिक जीवन में साइकिल चलाने का महत्व बताया। रैली ...