बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- साइकिल रैली निकाल लोगों से वोट देने की अपील डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना फोटो शेखपुरा रैली : कलेक्ट्रेट से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम आरिफ अहसन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से साइकिल रैली निकाली गई। हरी झंडी दिखाकर डीएम आरिफ अहसन ने रैली को रवाना किया। डीएम ने जिले के वोटरों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि अच्छी और सच्ची सरकार चुनने के लिए सभी वोटरों को वोट डालना चाहिए। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण किया। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं सरकारी कर्मियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...