गाजीपुर, अगस्त 30 -- गाजीपुर (जमानियां)। यातायात और मतदान की जागरूकता को लेकर शनिवार को क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई। इसमें सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल रहे। बच्चों ने बताया लोगों से लोकतंत्र में मतदान के अहमियत बताते हुए लोगों से मतदान करने और यातायात नियम का पालन करने की अपील की। क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी ने कहा कि साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करना है। जागरूकता रैली नगर कस्बा बाजार होते मोहल्ला लोदीपुर होते तहसील मुख्यालय के सामने स्थित रामलीला मैदान पहुंचकर समाप्त हुई। मौके पर व्यापार मंडल के जिला युवा उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, रविकांत सिंह, अखिलेश कुमार आदि पुलिस कर्मी और सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बीरबल आदि शिक्षक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...