औरंगाबाद, जुलाई 8 -- जदयू ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत औरंगाबाद विधानसभा के देव प्रखंड में साइकिल रैली निकाली। रैली का नेतृत्व बिहार प्रदेश सचिव व औरंगाबाद विधानसभा प्रभारी रिंकू सिंह ने किया। इसका उद्देश्य मतदाताओं को अपने मताधिकार के सही उपयोग के लिए जागरूक करना था। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की कि वे मतदाता सूची में सही नामों को सुनिश्चित करें और फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल न होने दें। रैली में पंचायत अध्यक्ष बैजनाथ मेहता, योगेंद्र भुइया, अनुज चंद्रवंशी, शैलेंद्र सिंह, अनुज भगत, धर्मेंद्र मेहता, पंकज पासवान सहित सैकड़ों बूथ स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...