बिहारशरीफ, जून 3 -- साइकिल रैली निकाल नशामुक्ति व पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश फोटो: साइकिल रैली: हरनौत में मंगलवार को साइकिल रैली में शामिल बच्चे व अन्य। हरनौत, निज संवाददाता। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मंगलवार को हरनौत हाई स्कूल मैदान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। बीडीओ उज्जवल कांत, सचिव प्रमोद कुमार और कोच कुंदन कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका मुख्य उद्देश्य नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और खेल के प्रति लोगों को जागरूक करना था। उन्होंने बताया कि पहले खेल के क्षेत्र में अच्छे प्लेटफॉर्म नहीं थे, लेकिन अब बिहार सरकार और केंद्र सरकार द्वारा खेल को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सरकार द्वारा हर पंचायत में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं, जिससे अब बच्चे खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ेंगे। इसमें स्कू...