जहानाबाद, जून 3 -- विभिन्न चरणों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएगी बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए भागीदारी सुनिश्चित करें अरवल, निज प्रतिनिधि। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बालिका उच्च विद्यालय परिसर से इंडोर स्टेडियम अरवल तक मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी। साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही यह आह्वान किया गया कि आगामी बिहार विधानसभा में होने वाले मतदान में मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दौरान छात्र छात्राएं साइकिल चलाते हुई दिखी तो दूसरे छात्र-छात्राएं साइकिल के पीछे बैठकर हाथों में तख्तियां दिखाकर लोगों को वोट करने के लिए जागरूक करते दिखे। तख्तियों पर पहले मतदान फिर जलपान, साईिकल ...