आगरा, जनवरी 24 -- कस्बा में आयोजित होने वाले पाटलिपुत्र हिंदू सम्मेलन को लेकर समिति ने लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। 11 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाकर उन्हें सफल बनाने के लिए शनिवार को कस्बा पटियाली में भगवा साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली के माध्यम से कस्बा पटियाली में आगामी 28 जनवरी को होने वाले हिंदू सम्मेलन के लिए जनजागरण किया गया। साइकिल रैली नगर के गंजडुंडवारा रोड स्थित मां पाटलावती मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला चौक, मोहल्ला वृत्याना, नत्थूनगर, मोहल्ला मिश्राना, जोशियाना, बाल्मीकिन चौराहा, कटरा राजा साहब, मोहल्ला सहन, मुख्य चौराहा, गंजडुंडवारा रोड, मछली मंडी, मोहल्ला सर्राफ़ा, मुख्य बाजार मुख्य चौराहा, अलीगंज रोड होते हुए बालाजी पेट्रोल पंप पर पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान जय श्री राम, वंदे मातरम, भारत ...