लखनऊ, नवम्बर 23 -- केजीएमयू के क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी एवं रूमेटोलॉजी विभाग की ओर से रविवार सुबह साइकिल फॉर चेंज: पैडल अगेंस्ट आर्थराइटिस रैली का आयोजन किया गया। रैली में छात्रों, डॉक्टरों और विभिन्न साइक्लिंग समूहों ने हिस्सा लिया। विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत कुमार ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतिभागियों ने केजीएमयू से 1090 चौराहा तक साइकिल यात्रा निकाली। कार्यक्रम में डॉ. मुकेश मौर्य, डॉ. निशांत, डॉ. अंकुश, डॉ. संजय, डॉ. पंकज ने प्रतिभागियों को आर्थराइटिस की शुरुआती पहचान, नियमित व्यायाम और सक्रिय जीवनशैली के महत्व को बताया। प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...