गया, जून 18 -- नशामुक्त भारत अभियान पखवाड़ा के तहत बुधवार को 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से साइकिल रैली निकाली गई। दुबहल से निकलकर रैली खटकाचक तक गयी। रैली निकालकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी रविशंकर कुमार के मागदर्शन में रैली निकाली गई। रैली में उप कमांडेंट अजय कुमार वाजपेयी, अधिकारी व बलकर्मी सहित छात्र-छात्राएं शामिल रहे। अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों के सेवन से गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएं होती हैं। नशा मुक्त जीवन जीने के लिए परिवार और दोस्तों का सहयोग सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। यदि समाज भी इस समस्या के खिलाफ एकजुट हो जाए, तो नशे पर काबू पाया जा सकता है। एक नशा मुक्त समाज स्वस्थ व सशक्त होता है। हमें इस दिशा में जागरूकता फैलाने और एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। बताया कि मादक द...