बोकारो, नवम्बर 14 -- बेरमो, हिटी। झारखंड स्थापना की रजत जयंती को लेकर प्रदेश में रजत पर्व का उत्सव के तहत 11-15 नवंबर तक प्रतिदिन अलग-अलग आयोजन के तीसरे दिन गुरुवार को बेरमो अनुमंडल में जगह-जगह आयोजन हुए। ग्रामीण विकास विभाग झारखंड की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत जिला मत्स्य विभाग बोकारो की ओर से नावाडीह प्रखंड में जलछाजन योजना के तहत रैली सह भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से जल-संपदा के संरक्षण को प्रोत्साहित करना था। कलश यात्रा की शुरुआत प्रखंड मुख्यालय से की गई, जिसमें महिलाएं पारंपरिक परिधान में, मंगल गीत गाते हुए शामिल रहीं। यात्रा विभिन्न पंचायतों से होकर गुजरी। सुरही में पौधरोपण किया गया। इस दौरान फलदार ...