लखीमपुरखीरी, मई 3 -- पलियाकलां, संवाददाता। सीमा सुरक्षा, जनसंपर्क व पर्यावरण संरक्षण को लेकर 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली के दौरान सीमा चौकी सरियापारा से दुधवा नेशनल पार्क तक कुल 26 किमी की दूरी तय की गई। रैली का उद्देश्य न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा स्थिति का प्रत्यक्ष जायजा करना था, बल्कि सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को जानना था। रैली के दौरान कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी ने विभिन्न सीमा चौकियों का दौरा किया। इस दौरान जवानों की तैनाती, सतर्कता और उनकी कार्यप्रणाली की समीक्षा की। कमांडेंट ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठा तथा जनसेवा के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने क...