चक्रधरपुर, जनवरी 20 -- बंदगांव, संवाददाता। ओटार पंचायत के पुटसाई गांव में शिव शक्ति क्लब की ओर से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियु एवं बीस सूत्री सदस्य शिव शंकर महतो, समाजसेवी जितेंद्र महतो, झामुमो प्रखंड सचिव सुनील लागुरी मौजूद थे। प्रतियोगिता में बच्चों की दौड़ में प्रथम हरिराम होनहागा, द्वितीय स्थान दुबरा बोदरा, छोटी बच्चियों का दौड़ में सपना बोदरा, सुकुमारी गोप, बच्चियों का सुई-धागा रेस में जसमती चाकी और सपना बोदरा, बच्चों का बोरा रेस में सचिन गागराई, सेलाई बोदरा, जवानों का जूता रेस में शिवा बोदरा और राजेश बोदरा, जवानों का 100 मीटर दौड़ में अंश महतो, नंदलाल होनहागा, बूढ़ों का दौड़ में मारकुश एवं बंगाली दोरा...