बलिया, जनवरी 29 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से बुधवार को द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन महाविद्यालय के संस्थापक आनन्द मोहन सिन्हा व पूर्व प्रधान भाजपा नेता अभिजीत तिवारी बब्लू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान महिला कबड्डी में द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय बांसडीह की टीम विजेता व पीजी एकलव्य कान्वेंट स्कूल की टीम उपविजेता रही। पुरुष वॉलीबाल में बड़सरी की टीम विजेता तथा राजपुर की टीम उपविजेता रही। इसी तरह 400मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में निरंजन प्रथम तथा महिलाओं के स्लो साइक्लिंग द्वारिका प्रसाद सिन्हा महाविद्यालय की सरिता प्रथम रही। बैडमिंटन में महाविद्यालय की स्वाति और रागिनी विजेता रहीं। प्रबंधक अभिषेक आनंद सिन्हा ने ...