जहानाबाद, मई 16 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की परासी पंचायत के सुमेरा और खमैनी पंचायत के निशनपुर गांव में महिला संवाद का आयोजन किया गया। निशनपुर गांव में संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने खुलकर सरकार द्वारा संचालित योजनाएं से हुए लाभों को अनुभवों के रूप में व्यक्त किया। संवाद में गांव की स्थानीय महिला बिमला देवी और मालती देवी ने साईिकल योजना से हुए लाभों के बारे में बताया कि, कैसे इस योजना की मदद से उनकी बेटी विद्यालय के दूर दराज में होने के बावजूद पढ़ाई पूरी की है। गांव की सबिता देवी जीविका से जुड़कर आज किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहीं है। संवाद कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, क्षेत्रीय समन्वयक नंद किशोर तिवारी, सामुदायिक समन्वयक शशि भूषण कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...