अलीगढ़, अगस्त 31 -- अलीगढ़। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों का समापन रविवार को साइकिल यात्रा के साथ हुआ। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में साइकिल चलाओ, स्वस्थ रहो, पर्यावरण बचाओ का संदेश प्रसारित करना रहा। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार शशांक मालवीय व कार्यक्रम संयोजक डॉ. शाहनवाज खान ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर लोधा तक पहुंची, जहां विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जनजागरूकता का संदेश दिया। शशांक मालवीय ने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। यह न केवल फिटनेस का साधन है, बल्कि प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रभावी माध्यम है। उन्होंने युवाओं से प्रतिदिन साइकि...