प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 22 -- कुंडा, संवाददाता। महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट दिल्ली से साइकिल यात्रा पर निकले हिमांशु कुमार कुंडा पहुंचे तो कांग्रेसियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। हिमांशु की साइकिल यात्रा का समापन मगहर में कबीरदास, काशी में सन्त रविदास की समाधि का दर्शन करने के साथ होगा। 60 वर्षीय हिमांशु के जोश जज्बे को देखकर कांग्रेस नेता संदीप त्रिपाठी साथियों संग माला पहनाकर स्वागत किया। बृजेश त्रिपाठी, मुन्ना यादव, मो. यूसुफ, दिलीप गौतम, संजय शुक्ला, जुनैद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...