सहारनपुर, मार्च 20 -- भारत सरकार के अभियान फिट इंडिया के अंतर्गत माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विशेष साइकिल यात्रा के प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों ने श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, बाबा लाल दास का बाड़ा, प्राचीन पांवधोई नदी, स्वतंत्रता संग्राम स्थल फुलवारी आश्रम और गांव सौराना स्थित बाबा बंसी वाले के आश्रम के दर्शन किए। दरअसल इस यात्रा में विभिन्न कॉलेजों के 50 से अधिक विद्यार्थी साइकिल द्वारा चार दिन (20 - 23 मार्च) जनपद सहारनपुर के अनेक सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कर जानकारी हासिल करेंगे। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से विधिवत रूप से सांकृतिक साइकिल यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष तथा पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग ने सभी प्रतिभागियों को कहा कि साइकिल स्वयं को स्वस्थ रखने का सशक्त माध्यम ह...