फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का नशा मुक्ति अभियान लगातार जारी है। ब्यूरो के पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने नशा मुक्ति संदेश देने के लिए 64 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकाल लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। उन्होंने शनिवार को ओल्ड फरीदाबाद से वडोदरा मार्ग तय साइकिल यात्रा निकाली। इस दौरान स्थानीय लोगों को नशे और तम्बाकू के खतरों के बारे में जागरूक किया। मार्ग में कई स्थानों पर प्रतिबंधित तम्बाकू, पान मसाला और गुटखा बेचने वालों को समझाया गया। जिन्होंने नहीं मानी, उनके लोटे में नमक डालकर शपथ दिलाई गई कि वे भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे। डॉ. वर्मा ने बताया कि हर माह लगभग 3,000 से अधिक कैंसर के मामले हरियाणा में पंजीकृत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं और समाज के लिए हानिकारक है। डॉ. वर...