लोहरदगा, जून 6 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखण्ड बस्ती निवासी साइकिल मिस्त्री रामानंद पांडेय की पुत्री शिवानी कुमारी जैक द्वारा आयोजित इंटर आर्टस परीक्षा में जिला टॉपर बनी हैं। कुल 463 अंक प्राप्त कर शिवानी ने राज्य के शीर्ष दस विद्यार्थियों में अपना स्थान बनाया है। डा अनुग्रह नारायण प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा शिवानी मैट्रिक परीक्षा में भी 92 प्रतिशत अंक लाकर कैरो प्रखंड टॉपर रही थी। शिवानी का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। संसाधनों की कमी के बावजूद इसने जिला टापर बनकर साबित किया कि प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। शिवानी के पिता रामानंद पांडेय कमाने के लिए बाहर गए हैं। इनकी कैरो में एक छोटी सी साइकिल की दुकान है, जिसे शिवानी का छोटा भाई सत्यम पांडेय चलाता है। शिवानी ने इन परिस्थितयों के बावजूद अच्छी पढ़ाई कर परिवार और कैरो प्...