मैनपुरी, दिसम्बर 11 -- साइकिल भत्ता को लेकर ब्लॉक सुल्तानगंज के ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिवों ने विरोध जताया है। इस दौरान सचिवों ने साइकिल से भ्रमण कर शासकीय कार्यों को किया। ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष बृजेश कुमार अवस्थी ने कहा कि सरकार द्वारा शासकीय कार्य हेतु मासिक साइकिल भत्ता ही प्रदान किया जा रहा है, जबकि जनपद में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी अपने निजी वाहनों का प्रयोग कर शासकीय कार्य संपादित करते हैं। शासन द्वारा 20 वर्ष से अनेक नई योजनाओं का संचालन सचिवों के माध्यम से कराया जा रहा है। जबकि यात्रा भत्ता 20 वर्ष पूर्व जो निर्धारित किया गया था वही दिया जा रहा है। सचिवों के दायित्वों के बढ़ने के साथ उनके यात्रा भत्ता पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। मजबूरन ग्राम पंचायत सचिव अपने निजी वाहनों का...